Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि 2024 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में गैर बीजेपी (BJP) सरकार बनेगी. जिसके बाद से इसपर बयानबाजी तेज हो गई है. अब जौनपुर (Jaunpur) से बसपा (BSP) सांसद श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) का बयान आया है. जब उनसे पूछा गया कि ऐसी स्थित बनती है तो क्या बीएसपी कांग्रेस का सर्मथन करेगी, तो उन्होंने जवाब दिया.


बसपा सांसद ने कहा, "मैं इस बात को मानता हूं कि अगर बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियां एक साथ आ जाएं तो बीजेपी का जाना तय है. जब सब लोग मिल बैठकर तय करेंगे और एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होगा क्योंकि सभी पार्टियों का अलग-अलग कार्यक्रम है. तो न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत सभी पार्टियां एक मंच पर आ सकती हैं."



UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने फिर की पहल, क्या चाचा को नई जिम्मेदारी देंगे अखिलेश यादव?


संभावना से इनकार नहीं- BSP सांसद
वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा था कि हम साथ लाने की कोशिश करेंगे. सांसद श्याम सिंह यादव ने आगे कहा, "इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हमें विधानसभा चुनाव के आधार पर नहीं देखा जाए. हमारे भीतर अभी बहुत क्षमता है. अगर सभी पार्टियों के साथ हमारी बहनजी जाने का फैसला करती हैं तो कुछ सोच समझ कर करेंगी. उसका सभी विपक्षी पार्टियों को बहुत फायदा भी होगा."


उन्होंने कहा, "हमारे पार्टी का प्रभाव उत्तर से लेकर दक्षिण तक है, पूर्व से लेकर पश्चिम तक है. और पार्टियां तो केवल क्षेत्रिय दलों के रूप में विकसित हुई है लेकिन हमारी पार्टी चारों ओर है." हालांकि इस बयान के बाद भी केवल अटकले चल रही हैं. जबकि अभी तक बसपा प्रमुख मायावती बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का हिस्सा होती नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने विपक्षी दलों की किसी बैठक में हिस्सा भी नहीं लिया है. जिसके वजह से गठबंधन की संभावना कम ही मानी जा रही है.