Jaunpur Crime: भूत प्रेत के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या कर शव को काफी देर तक घसीटा, 5 लोग गिरफ्तार
UP Crime: जौनपुर के पोटरिया गांव में भूत- प्रेत के शक में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया और एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर मार डाला. मौत के बाद शव को काफी दूर तक सड़क पर घसीटा गया.
Jaunpur News: सरायख्वाजा (Sarai Khwaja) के पोटरिया गांव में भूत- प्रेत के चक्कर में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया और एक बुजुर्ग रामबचन राजभर को पीट- पीट कर मार डाला. मौत के बाद शव को काफी दूर तक निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा भी गया. उनको बचाने पहुंचे बहू, बेटी, बेटे समेत चार लोगों को पीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही एक सदस्य को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला?
रामबचन राजभर का परिवार खेत /बटाई करता था तो बच्चे मुंबई में रहकर परिवार की जीविका चलाते हैं. पड़ोस के कुछ लोग काफी दिनों से रामबचन राजभर पर भूत-प्रेत करने का आरोप लगाते थे हैं. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी. इसकी शिकायत परिवार ने पुलिस से की थी, लेकिन दबंगों की पुलिस से अच्छी खासी पकड़ होने की वजह से मामला दब जाता था.
परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
आरोप है कि बुधवार की शाम गांव में कार्यक्रम था जिसमें रात करीब नौ बजे लगभग 30-35 लाठी-डंडे से लैस लोगों ने घर पर हमला कर दिया. दरवाजा, खिड़की तोड़ कर घर में घुसे सो रहे रामबचन को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला. उनका शव निर्वस्त्र कर सड़क पर काफी दूर तक घसीटा गया. चीख पुकार सुनकर बहू रंगीला, बेटी इंदा, बेटे अनिल बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी जमकर पीटा.
अनिल को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पत्नी सोनवर्षा और परिवार के लोगों का रो-रोकर बेहाल हैं. सीओ सदर रणविजय सिंह ने बताया कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव में भूत प्रेत के चक्कर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, मृतक के बेटे की तहरीर पर, कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.
अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?