Jaunpur Crime: जौनपुर में साले ने बहन और जीजा को उतारा मौत के घाट, ऐसे बनाई थी हत्या की योजना
Jaunpur Murder Case: जौनपुर में साले ने अपनी बहन और जीजा की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. यहां जानें पूरा मामला.
Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रॉपर्टी के लालच में साले ने अपनी बहन और जीजा को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उनके शव अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. एक माह बाद जब मामला खुला तो मड़ियाहूं पुलिस ने आरोपी साले, ग्राम प्रधान समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मड़ियाहूं की शारदा सहायक नहर में बीते 6 अप्रैल को दो अलग-अलग जगह पर दो शव बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी थी.
इसी बीच फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाने में तहरीर मिली कि जहानगंज निवासी सत्येंद्र सिंह कटियार और उनकी पत्नी पूनम कटियार की मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत साहोपट्टी गांव निवासी सगे साले सिंटू और पिंटू ने गला दबाकर हत्या कर दी है.
हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया है. फर्रुखाबाद में मामला दर्ज होने के बाद सूचना जौनपुर पुलिस को दी गई. इधर जौनपुर पुलिस भी नहर में मिले शवों का केस दर्ज कर पड़ताल कर रही थी. वहां से जानकारी मिलते ही पुलिस ने साले सिंटू और पिंटू, गांव के छोटू पटेल को गिरफ्तार कर लिया.
यहां जानें पूरा मामला
पूछताछ में पता चला कि सिंटू, पिंटू के पिता जायमूरत पटेल अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा दामाद सत्येंद्र कटियार को देना चाहते थे. ये बात दोनों बेटों सिंटू और पिंटू को नागवार लगी. हाथ से पिता की प्रॉपर्टी जाते देख दोनों ने गांव के कैलाश के साथ घर के भीतर ही जीजा की हत्या की योजना बनाई.
योजनानुसार मौका पाकर दोनों अपने दोस्त छोटू के साथ उसका गला दबा ही रहे थे कि बहन पूनम भी वहां पहुंच गई. जीजा की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए दोनों ने बहन को भी मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद गांव के ही सुनील गौड़ की बोलेरो में शव लादकर एक शव सिकरारा थानांतर्गत और दूसरा जलालपुर थानांतर्गत नहर में फेंक दिया गया. कपड़ों के आधार पर दोनों की बाद में शिनाख्त भी करा ली गई.
एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्येंद्र कटियार के भाई बृजेन्द्र कटियार ने तहरीर दी थी. उन्होंने ही अपने भाई की शिनाख्त की 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ग्राम प्रधान ने शव को ठिकाने लगाने की पूरी योजना व्यवस्था, गाड़ी की व्यवस्था कराने और उसी के माध्यम से ये सब कराया गया है, प्रधान इस घटनाक्रम में इनका सहयोगी है, पुलिस टीम ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है. पुलिस टीम को इसमें नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: