Jaunpur Dengue Cases: बदलते मौसम के बीच मच्छरों से फैलने वाले डेंगू का प्रकोप लोगों को सता रहा है. कई जगहों पर अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. डॉक्टर्स लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. इन दिनों जौनपुर में डेंगू का कहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. सबसे पहला मामला बदलापुर तहसील के थाने पर सामने आया था जहां काफी संख्या में पुलिस वाले डेंगू की चपेट में आ गए थे.
आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा पहुंची स्वास्थ्य टीम ने मौके का निरीक्षण कर वहां डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग, एंटी लारवा आदि का छिड़काव कराया था. अब तक जिले में लगभग 10 सरकारी कर्मचारियों की डेंगू का कारण मौत हो चुकी है हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
जिले में बढ़ रहे डेंगू मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में 20 की जगह 100 बेड लगा दिए गए हैं. जनपद में तेजी से फैल रहे डेंगू मच्छर को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद किए जा रहे हैं. लोगों को इससे बचाव के लिए स्वास्थ्यकर्मी घर-घर दस्तक देकर जानकारी दे रहे है. साथ ही लोगों को बुखार और टाइफाइड है भी चेक कराया जा रहा है.
विभाग की तरफ से अब घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा इस बात की चेकिंग की जा रही है कि घर में किसी को बुखार तो नहीं है. साथ ही नगर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिले में सबसे पहले डेंगू का मरीज बदलापुर में पाया गया था. जिला अस्पताल में 20 बेड को जगह 100 बेड डेंगू मरीजों के लिए लगवा दिया हैं. सभी सीएचसी और पीएचसी पर भी डेंगू मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है.
Kanpur News: कानपुर में मानवता शर्मसार! गाय के मुंह में फटा बम और उड़ गया पूरा जबड़ा