जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कहासुनी के दौरान चालक की मौत हो गई. परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


चालक और दुकानदार के बीच हुई कहासुनी
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी लाल जी गौतम दोपहर में अपनी गाड़ी राम जानकी मंदिर के सामने एक दुकान पर खड़ी कर दी. दुकानदार ने दुकान के सामने गाड़ी को खड़ा करने से मना किया. इसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद चालक वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.


लोगों ने किया हंगामा
सूचना पर पहुंचे परिजन लाल जी गौतम को डॉक्टर के पास ले गए. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने दुकान के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने पर उसके पिता के साथ मारपीट की गई. इसी वजह से पिता की मौत हो गई.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा मामला
पूरे मामले को लेकर एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:



Haridwar Kumbh Mela 2021: मेला शुरू होने से पहले शहर में गंदगी का अंबार, पढ़ें पूरी हकीकत


ऐतिहासिक है गाजीपुर का तड़ी घाट रेलवे स्टेशन, रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद से जुड़ा है Link