Prayagraj News: जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. धनंजय सिंह आज यानी मंगलवार को भी जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे. धनंजय सिंह को रिहाई को लेकर खबर है कि उनकी रिहाई बुधवार यानी एक मई को शाम तक हो सकती है. आपको बता दें हाईकोर्ट ने बीते ने दिनों धनंजय सिंह की रिहाई का आदेश दिया था जिसके बाद उन्हें जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था.


धनंजय सिंह के वकील शिव प्रताप सिंह के मुताबिक जौनपुर की जिला अदालत में अभी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी हैं. आज औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश की जाएगी. शिव प्रताप सिंह ने कहा कि अगर आज औपचारिकताएं पूरी हो जाती हैं तो धनंजय सिंह बुधवार शाम तक बरेली जेल से रिहा हो सकते हैं. हालांकि वकील या परिवार के कुछ करीबी सदस्य आज बरेली जेल में धनंजय से मुलाकात कर सकते हैं. 


लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार
धनंजय सिंह के वकील शिव प्रताप सिंह ने कहा कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट से सजा पर रोक नहीं लगने के बाद फैसले को सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में ही चुनौती देने के बारे में उनकी राय जानेंगे. धनंजय सिंह से मशविरे के बाद ही फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने या इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू दाखिल किए जाने पर विचार किया जाएगा. हालांकि धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना बेहद कम बची है. क्योंकि 6 मई नामांकन की आखिरी तारीख है.


अगर 6 मई के पहले धनंजय सिंह सजा पर रोक लगती है तो वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गौरतलब है कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण से जुड़े एक मामले में जौनपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह को दोषी करार देकर सात साल की सजा का ऐलान किया था. जिस वजह से धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने पर रोक लग गई थी.


ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, कहा- 'जीवन धन्य हो गया'