Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद कृपाशंकर सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला से मुलाकात की है. कृपाशंकर सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह से मुलाकात की. धनंजय सिंह ने बीजेपी को जौनपुर और मछलीशहर में समर्थन किया है.


धनंजय सिंह के द्वारा बीजेपी का समर्थन करने के एलान के बाद जौनपुर का सियासी समीकरण काफी हद तक बदल गया है. धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी के बीच मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों नेता साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर बात की.  


कृपाशंकर सिंह ने की श्रीकला रेड्डी से मुलाकात
लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर सीट पर सियासत में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. पहले श्रीकला रेड्डी बहुजन समाज पार्टी के टिकट से यहां चुनाव लड़ रही थी और कृपाशंकर सिंह के खिलाफ मैदान में ताल ठोंक रही थी लेकिन बसपा से टिकट कटने के बाद अब समीकरण ऐसे बदले कि वो बीजेपी के लिए ही चुनाव प्रचार करते दिख रही है और कृपाशंकर सिंह के लिए वोटों की अपील कर रही हैं.


इससे पहले श्रीकला रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने के भी कयास लग रहे थे, उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया. इन तमाम बातों से अब धनंजय सिंह कृपाशंकर सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं उनके समर्थक भी बीजेपी का झंडा लेकर वोट जुटाने में लगे हैं. 


दरअसल बसपा ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से टिकट दिया था लेकिन बड़े नाटकीय ढंग से नामांकन के आखिरी दिन उनका टिकट काट दिया गया और उनकी जगह मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. धनंजय सिंह ने बसपा पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया हालांकि बसपा का कहना है कि श्रीकला रेड्डी ने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.


मेनका का प्रचार कर रहे वरुण गांधी ने अमेठी और रायबरेली का नाम लेकर किया बड़ा दावा, सुल्तानपुर में कही ये बात