Jaunpur Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काट सकती है. सूत्रों का दावा है कि बसपा एक बार फिर श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों के अनुसार धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक़ धनंजय ने कल रात बसपा के वाराणसी मण्डल coordinator रामचंद्र गौतम को फ़ोन किया और अपनी पत्नी के न लड़ने की बात कही.
दावा है कि बसपा श्री कला की जगह अपने पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव पर दांव लगायेगी . आज दोपहर 12 बजे तक फैसला हो जायेगा.
सूत्रों के अनुसार भाजपा के आंतरिक रिपोर्ट में भाजपा जौनपुर में तीसरे नंबर पर जा रही थी. ऐसे में सूत्रों की मानें तो धनंजय सिंह से भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने सम्पर्क किया उसके बाद तेज़ी से जौनपुर का समीकरण बदला है. दावा है कि भाजपा दिल्ली के एक बड़े नेता ने धनंजय से कल यूपी के एक बड़े नेता के फोन के जरिए बात की.
Lok Sabha Election 2024: BSP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बनाया उम्मीदवार! इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी के लिए प्रचार करेगा धनंजय का परिवार?
दूसरी ओर बीएसपी के वाराणसी जोन के कोआर्डिनेटर और पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्यामचंद खरवार ने टिकट कटने की पुष्टि की है. खरवार ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर की गई बातचीत में कहा कि धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटा नहीं गया है.
उन्होंने खुद चुनाव लड़ने से इंकार किया है. उनकी जगह अब आज किसी दूसरे का नामांकन कराया जाएगा. बीएसपी श्री कला रेड्डी की जगह आज मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव से नामांकन करा सकती है.
माना यह जा रहा है कि धनंजय सिंह और उनका परिवार जल्द ही जौनपुर सीट पर बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर सकता है. धनंजय सिंह का परिवार बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर सकता है.