(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaunpur Lok Sabha Seat: बसपा ने दिया टिकट तो भावुक हुईं श्रीकला सिंह, मायावती और आकाश आनंद को टैग कर कही ये बात
Jaunpur Lok Sabha Seat: बसपा ने दिया टिकट तो भावुक हुईं श्रीकला सिंह, मायावती और आकाश आनंद को टैग कर कही ये बात
Jaunpur Lok Sabha Seat 2024: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा निर्वानच क्षेत्र से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को उम्मीदवार बनाया है. बसपा की ओर से यह ऐलान होने के बाद श्रीकला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
श्रीकला ने लिखा- जौनपुर लोकसभा-73 से मुझ पर भरोसा जताने के लिए बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती का आभार,जौनपुर में मैं जनता के सहयोग से जीत सुनिश्चित कर बहुजन समाज पार्टी का मान बढ़ाऊंगी,और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगी.
श्रीकला के पति धनंजय सिंह फ़िलहाल जेल में बंद हैं. उन्हें एक विशेष अदालत ने सात साल सेल के लिये जेल भेजा है. सजा के खिलाफ धनंजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उस पर 24 अप्रैल को सुनवाई होगी. इससे पहले दो बार केस टेकअप न होने की वजह से हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी थी.
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार जिसको भी 2 साल या इससे अधिक की सजा होती है वह चुनाव नहीं लड़ सकता.
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही धनंजय सिंह ने चुनाव लड़ने के संकेत दिये थे. हालाँकि अदालत के फैसले के बाद धनंजय के चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया.
क्या है धनंजय सिंह का मामला?
बता दें धनंजय सिंह के खिलाफ मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ अभिनव सिंघल का अपहरण कर उसे पूर्व सांसद के घर ले गया था, जहां धनंजय सिंह पिस्तौल लेकर आए और अपशब्द तथा धमकी देते हुए रंगदारी मांगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में धनंजय और संतोष विक्रम को गिरफ्तार किया गया था. बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गयी थी.
अधिवक्ता ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, व्हॉट्सऐप मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध साबित हुआ है.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर अपहरण के मामले में धारा 364 के तहत 50 हजार व रंगदारी के मामले में धारा 386 के तहत 25 हजार का अर्थदंड लगा है.
धनंजय ने कहा कि नमामी गंगे परियोजना के तहत हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने आवाज उठाई, इसलिए ये कार्रवाई हुई है. हाईकोर्ट में अपील करेंगे. इस दौरान कोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक समर्थकों की भारी भीड़ रही.