Jaunpur News: सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान मिला सोने के सिक्कों से भरा लोटा, लेकर भागे मजदूर तो पहुंची पुलिस
UP News: मजदूरों ने पहले तो ऐसी किसी घटना से इनकार किया, मगर पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने सोने के सिक्के मिलने की बात स्वीकार की. मजदूरों ने पुलिस को सोने के 9 सिक्के दिये.
![Jaunpur News: सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान मिला सोने के सिक्कों से भरा लोटा, लेकर भागे मजदूर तो पहुंची पुलिस Jaunpur Machhlishahr Uttar Pradesh Gold coins found during excavation of safety tank police took ANN Jaunpur News: सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान मिला सोने के सिक्कों से भरा लोटा, लेकर भागे मजदूर तो पहुंची पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/83753b97d6a01e3883404059561d28561658122725_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर(Jaunpur) जिले के मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत कजियाना मोहल्ला में रविवार को सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले. मजदूरों ने मकान मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगने दी और 14 सिक्के लेकर फरार हो गए. हालांकि मकान मालिक को पता चला तो आसपास के लोग भी जान गए. किसी ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में ले लिया है. सभी सिक्के अंग्रेजी हुकूमत के समय के बताए जा रहे हैं.
भरे थे तांबे के लोटे में
मछलीशहर के पुरानी बाजार की मलका राइन की बेटी कजियाना मोहल्ले में रहती है. मकान में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई चल रही थी. शनिवार को करीब ढाई फीट भूमि खोदने के बाद फावड़ा किसी बर्तन से लगा तो सभी ठिठक गए. देखा तो वह तांबे का लोटा था और उसमें सोने के सिक्के थे. लालच में पड़कर मजदूर जेब में सिक्के भरकर चले गये. इस बात की भनक उन्होंने किसी को भी नहीं लगने दी. अगले दिन फिर से वह मौके पर पहुंचे और गड्ढे की खुदाई में जुट गये. मलका राइन के बेटे को किसी मजदूर ने सोने के सिक्के मिलने वाली बात बता दी. इसके बाद वह काम कर रहे मजदूरों से सिक्का मांगने लगा तो उसे एक सिक्का दिया गया.
बाबरी विध्वंस केस: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वैधानिकता पर सुनवाई आज
पुलिस ने लिया कब्जे में
शाम होते-होते घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची. जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक मौके पर पहुंचे. मलका राइन के पुत्र के साथ मजदूरों के पास गये. मजदूरों ने पहले तो ऐसी किसी घटना से इनकार किया, मगर पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने सोने के सिक्के मिलने की बात स्वीकार की. मजदूरों ने पुलिस को सोने के 9 सिक्के दिये. इस प्रकार कुल 10 सिक्कों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने क्या बताया
सीओ अतर सिंह ने बताया कि, नूरजहां के घर पर शौचालय के गड्ढे की खुदाई को दौरान कुछ पीली धातु के सिक्के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई, तो कुल 9 सिक्के पीली धातु और 2 सिक्के पीली धातु को पिघलाकर एक बटन नुमा बना हुआ, इस तरह कुल 10 सिक्के बरामद हुए. इनपर वर्ष 1889 से वर्ष 1912 तक अंकित है, उक्त सिक्कों को कब्जे में लेने के बाद पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है. सभी सिक्कों को सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है. फिलहाल मजदूरों से पूछताछ जारी है लेकिन कुछ मजदूर मौके से फरार हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)