Jaunpur News: मड़ियाहूं में युवक की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों ने ही इस वजह से कर दी थी हत्या
जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर में मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Jaunpur Murder Case: जौनपुर स्थित मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जौनपुर में बीते 2 मई की रात दोस्तों ने ही मारपीट का बदला लेने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए मंगलवार को 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चाकू और बाइक बरामद हुई है.
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर में बारात में आये एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी थी. रामपुर थाना क्षेत्र के धमौवा गांव निवासी कमलेश यादव 2 मई को मड़ियाहूं क्षेत्र में बारात में गया था. 3 मई की सुबह क्षेत्र के हरिहरपुर में उसका शव फेंका मिला. उसकी चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी. परिजन को सूचना मिली तो सभी मौके पर पहुंचे थे. तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस जांच में जुट गई.
जानें कौन था वारदात का मास्टरमाइंड?
सर्विलांस की मदद लेने पर पुलिस ने सोमवार को घटना के मास्टरमाइंड बरसठी थानांतर्गत निवासी मंगेश यादव समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें बरसठी क्षेत्र के राजपुर निवासी अनिकेत यादव, बरबसपुर निवासी नंदू पाल, गनेशपुर निवासी विशाल यादव, मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर निवासी राहुल यादव, कादीपुर निवासी रोहित चौहान और आकाश चौहान भी शामिल हैं. पूछताछ में मंगेश यादव ने बताया कि मृतक इन सभी का दोस्त था. कुछ दिनों पहले मंगेश और कमलेश में लड़ाई हुई थी.
इसका बदला लेने के लिए मंगेश ने उपरोक्त दोस्तों के साथ मिलकर कमलेश की हत्या की योजना बनाई. 2 मई की रात जब कमलेश बारात में गया था तो सभी ने मौका देख उसे चाकू से गोद दिया. इसके बाद शव फेंक कर चले गए. एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि घटना का मास्टरमाइंड मंगेश यादव था. उसने बदला लेने के लिए कमलेश को मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें:
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने की आज हड़ताल, जानिए किस बात से है नाराजगी?