Jaunpur News: जौनपुर में रविवार को  बुलडोजर कार्रवाई की गई है. सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के सिकरारा थाना के अंतर्गत पकड़ी गांव के पास स्कूल को धराशायी कर दिया गया. प्रशासन का कहना है कि ये स्कूल नेशनल हाईवे और बंजर जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था. इसकी कीमत करोड़ों में है. अब इसका इस्तेमाल सरकारी काम में लिया जाएगा.


क्या है पूरा मामला?
जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल की टीम शनिवार दोपहर बाद बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी ब्लॉक चौराहे पर स्थित अमरनाथ राष्ट्रीय बौद्ध विहार माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंची. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल के साथ सीओ सिटी जितेंद्र दुबे, सीओ सदर संतप्रसाद उपाध्याय, बक्शा एसओ ओमनारायण सिंह, सिकरारा एसओ विवेक तिवारी और भारी पुलिस बल भी मौजूद था. ये विद्यालय काफी दिनों से बंद चल रहा था. जिसके बाद इस पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. देखते ही देखते स्कूल ज़मींदोज़ हो गया.


बंजर भूमि पर बनाया गया था स्कूल
जॉइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बताया कि जिस जमीन पर यह स्कूल बनाया गया था वह नेशनल हाईवे और पकड़ी गांव की बंजर भूमि थी. अब इसे खाली कराकर हाईवे के निर्माण कार्य में प्रयोग किया जायेगा. उसके पीछे की जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जायेगा.


ये भी पढ़ें:-


UP Electricity Rate: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई