Jaunpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार (Naupedva Market) के पश्चिम मड़ैया गांव के पास बारातियों से भरी एक जीप शुक्रवार देर रात सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. हादसे में जीप में सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार (Sanjay Kumar) के मुताबिक, शुक्रवार देर रात बक्शा (Baksha) थाना क्षेत्र के खुंशापुर गांव निवासी अमरू निषाद के घर से बारात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर (Baijarampur) के लिए निकली थी. उन्होंने बताया कि बारात में एक जीप भी शामिल थी, जिसमें 17 नाबालिग सहित कुल 19 लोग सवार थे.
एक की मौत, 18 लोग घायल
संजय कुमार के अनुसार, यह जीप जब वाराणसी-लखनऊ मार्ग (Varansi-Lucknow Route) पर पहुंची, तभी सामने से वाराणसी की तरफ जा रहे कंटेनर से उसकी सीधी टक्कर हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी घायलों को नौपेड़वा अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अजय (9) की मौत हो गई. कुमार ने बताया कि 18 घायलों में से पांच को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है, जबकि बाकी 13 को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:-