Jaunpur News: जौनपुर की पुलिस ने दो दिन पहले एक व्यवसायी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि ये हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई थी. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम बृजेश सिंह था, जो वाराणसी में मैरिज लॉन का संचालन किया करते थे. व्यवसायी की हत्या के विरोध में वाराणसी में चक्का जाम और प्रदर्शन भी किए गए थे. 


वाराणसी के व्यवसायी की मौत में खुलासा


पुलिस के मुताबिक वाराणसी के मैरिज लॉन संचालक बृजेश सिंह का शव दो दिन पहले केराकत कोतवाली क्षेत्र में मिला था. बृजेश सिंह का उनके नौकर मनीष पाल उर्फ रितिक की बहन सरोजा पाल से अवैध संबंध था. 20 मार्च को बृजेश नशे की हालत में सरोजा के ससुराल चौबेपुर में पहुंच गया था. जिसके बाद सरोजा ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी. इस बात मनीष बुरी तरह भड़क गया और आपे से बाहर हो गया. जिसके मनीष फौरन उसके ससुराल पहुंचा और फिर उसकी मालिक से हाथापाई भी हो गई. 


अवैध संबंधों के चक्कर में गई जान

 

बृजेश से हाथापाई के दौरान गुस्साए मनीष ने उसके सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को गाड़ी में डालकर जौनपुर के केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी के एक खेत में फेंक दिया. मनीष का गुस्सा इस कदर था कि खेत में भी उसने शव को ईंट से कूचा और उसके कपड़ों में आग लगा दी. शव फेंकने के बाद वो बृजेश सिंह की गाड़ी लेकर सन्दाहा चौबेपुर पहुंचा और यहां पर उसकी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक की जली हुई कार और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया है.