UP News: जौनपुर में अनुसूचित जाति के छात्र की मौत के बाद हंगामा, शिक्षक पर लगा ये गंभीर आरोप
Jaunpur News: जौनपुर के कंचन बालिका विद्यालय में दसवीं का छात्र आयुष शनिवार को वो स्कूल गया था. आरोप है कि शिक्षकों ने उसे किसी कारण एक घंटे तक धूप में खड़ा कर दिया. उसकी हालत बिगड़ गई.
Jaunpur Student Death News: उत्तर प्रदेश (UP) के जौनपुर में एक अनुसूचित जाति के छात्र को शिक्षकों ने धूप में खड़ा कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मीरगंज थाना क्षेत्र (Mirganj Police Station) के बंधवा बाजार में बवाल मच गया. लोगों ने शव को सड़क पर रख कर देर रात तक जाम लगाए रखा. हालात बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स, एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए. किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर घंटों बाद प्रदर्शन खत्म कराया गया.
मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराहो गांव निवासी आयुष सरोज बंधवा बाजार के कंचन बालिका विद्यालय में दसवीं का छात्र था. शनिवार को वो स्कूल गया था. आरोप है कि शिक्षकों ने उसे किसी कारण एक घंटे तक धूप में खड़ा कर दिया. उसकी हालत बिगड़ गई तो घर जाने के लिए बोल दिया गया. रास्ते में ही आयुष एक तख्त पर लेटा दिखा तो किसी ने परिजन को जानकारी दी. घबराए परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण उबल पड़े. सभी ने मिलकर आयुष का शव सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया.
लोगों ने केस दर्ज होने के बाद खत्म किया प्रदर्शन
प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए. मौके की नजाकत को समझते हुए कई थानों की फोर्स को वहां भेज दिया गया. थोड़ी देर बाद मछली शहर के एसडीएम और क्षेत्राधिकारी भी समझाने पहुंच गए. घंटों बाद स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो लोगों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या बताया?
मछलीशहर के सीओ अतर सिंह ने बताया कि बंधवा बाजार स्थित कंचन बालिका स्कूल का छात्र आयुष कुमार सरोज जो अपनी साइकिल से स्कूल गया था. बंधवा बाजार में स्कूल से वापस आते समय नागेश के घर के पास तख्त पर लेटा मिला. सूचना मिलने पर उसके पिता हीरा लाल सरोज उसको मछलीशहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक आयुष के पिता ने स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर उसे एक घंटे धूप में खड़े रखने के कारण उसकी मौत होने के संबंध में थाना मीरगंज पर तहरीर दी है, जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: घोसी में बीजेपी की हार पर डिप्टी सीएम केशव की प्रतिक्रिया, कहा-'...सपा गुब्बारे की तरह फूल गई है'