Jaunpur Crime News: जौनपुर में एक युवक ने अपने दोस्त की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि दोस्त का अफेयर उसकी पूर्व प्रेमिका से शुरू हो गया था. दरअसल लड़की ने पहले आरोपी से ब्रेकअप किया और फिर उसके ही दोस्त के साथ प्यार करने लगी थी. जब पहले प्रेमी को इस बात का पता चला तो उसने अपने दोस्त को ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया. 


जौनपुर पुलिस का खुलासा


दरअसल 23 अप्रैल को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सिंधाई गांव के नाले में एक युवक का शव मिला था. उसकी शिनाख्त शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में अंबेडकर नगर बस्ती के निवासी राज राव के रूप में हुई. शरीर पर चोट के निशान देख परिजन ने की हत्या की आशंका जाहिर की. इस मामले की तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके ही दोस्त अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती करने पर अभिषेक ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. 


दोस्त ने की ईंट से कूचकर हत्या


आरोपी अभिषेक ने बताया कि उसका अंबाला की एक युवती से प्रेम चल रहा था. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. फिर दोनों फोन पर बात करने लगे और उनका मिलना जुलना भी शुरू हो गया. अभिषेक के साथ उसका दोस्त राज राव भी रहता था. कुछ दिनों बाद लड़की ने आरोपी के साथ ब्रेक अप कर लिया और राज से बातचीत शुरू कर दी. ये बात किसी तरह अभिषेक को लग गई. इसके बाद दोनों के बीच 19 अप्रैल का भी झगड़ा हुआ और दोनों में मारपीट हुई. 


इस बात से नाराज था आरोपी युवक


22 अप्रैल को राज एक शादी में गया था. उसी शादी में अभिषेक भी गया था. राज को नशे की हालत में देख अभिषेक अपने एक दोस्त के साथ उसे रेलवे ट्रैक के पास ले गया. वहां उसने पहले राज पर लड़की को छोड़ देने का दबाव बनाया. जब राज ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने ईंट से कूचकर राज की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को नाले के पास एक गढ्डे में छिपा दिया. दूसरे दिन शव मिला तो अभिषेक भी यहां मौजूद था और शव को निकलवाने में मदद कर रहा था. 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

इस वारदात के बारे में बताते हुए एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि ये हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है. हत्या से दो दिन पहले दोनों में मारपीट भी हुई थी. पुलिस ने 23 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू हो गई है.