Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में चलती कार में अचानक भीषण आग (Fire Incident) लग गयी. कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार जलकर राख हो गयी. यह दुर्घटना जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास हुई. कार में सवार सभी लोग जौनपुर से प्रयागराज (Prayagraj) जा रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गयी और धू धूकर जलने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया. 


घटना शनिवार देर शाम को हुई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. कार से अचानक धुंआ निकलते देख चालक घबरा गया. इसके पहले कि वह कुछ समझ पाता कार जलने लगी. वह तुरंत कार से कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची कार पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने की वजह से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरी कार आग की लपटों में घिर गयी थी. 



वृंदावन में भी चलती कार में आग
वहीं मथुरा के वृंदावन में भी चलती कार में आग लगने की घटना हुई है. यह दुर्घटना वृंदावन के पास स्थित प्रेम मंदिर के पास हुई. यहां भी कार में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी. कार में आग की तस्वीरें मथुरा से भी आईं हैं. वहीं फतेहपुर में भी एकसाथ दो दुकानों में आग लग गयी. यहां आग से लाखों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. इस आग से काफी नुकसान हुआ है. लोगों ने दुकान को तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की. आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. यह आग इलेक्ट्रॉनिक की एक दुकान में लगी. इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकान में रखा कैश भी जल गया. 


UP News: यूपी के शिक्षामित्रों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, रिटायरमेंट की उम्र को लेकर लिया ये फैसला