अतुल सुभाष केस की तरह सामने आया एक और मामला, सुसाइड से पहले जारी किया वीडियो
UP News: अतुल सुभाष की तरह ही जौनपुर के युवक ने 7 मिनट का वीडियो बनाकर खुद को फंदे से टांग लिया. मृतक आत्महत्या के लिए अपनी मां और भाई को जिम्मेदार बताया है.
Jaunpur Suicide: यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा एक और मामला सामने आया है. इस केस में ससुराल वाले नहीं बल्कि सगी माँ और भाई ने ही ये कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली. सुसाइड करने से पहले उसने 7 मिनट के वीडियो में उसने अपनी माँ और भाई द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही मोहल्ला निवासी मनोज कुमार सोनी सोमवार की रात अपने कमरे में सोने गए थे. मंगलवार की सुबह उनका दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर गए तो मनोज का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई. अब मनोज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा है.
इस वीडियो में मनोज सोनी ने आत्महत्या करने के पीछे अपनी माँ द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने को कारण बताया है. मनोज के आत्महत्या के बाद उसकी पत्नी नैंसी और तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं. पत्नी और बहन रो रोकर उसके लिए इंसाफ मांग रही है.
वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज
मनोज की आत्महत्या का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने वीडियो के आधार मां उषा देवी समेत सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. जब एबीपी न्यूज़ की टीम मनोज सोनी के घर गयी तो घर के ही एक कमरे में उनकी मां उषा देवी मौजूद मिलीं.
मनोज की मां ने एबीपी न्यूज से कहा कि, "अगर बेटा उनके पास आ गया होता तो वह मुकदमा हटा लेती. उन्हें नहीं पता था कि उनके मुकदमा करने के बाद वह अपनी जान दे देगा. यह जरूर मानती हैं कि मनोज ने आत्महत्या मुकदमे की वजह से ही की."
ये भी पढ़ें: Hathras News: कृतार्थ हत्याकांड में पुलिस का नया खुलासा, मोबाइल के आदि 8वीं के छात्र ने ही की थी हत्या?