प्रख्यात लेखक व गीतकार जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है। चाहे सोशल मीडिया हो या विभिन्न शहरों में आयोजित सत्र, अख्तर सीएए और इस्लामोफोबिया जैसे विषयों पर हमेशा मुखर रहे हैं।




अख्तर इस मौके पर उपलब्ध नहीं थे, लेकिन उनकी गर्वित पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, "वह इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचन्स को यह पुरस्कार मिल चुका है। यह एक बहुत बड़े सम्मान की बात है।"




इस पुरस्कार को साल 2003 से दिया जा रहा है, जो ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी रविवार को ट्विटर पर इस पुरस्कार के लिए जावेद अख्तर को बधाई दी है।