UP News: ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्नाव के लाल ने किया कमाल, अंशू सोनकर को मदद की है दरकार
All India Athletics Championships: अंशु सोनकर के पिता सुनील कुमार की नौकरी मांसपेंशियों में आयी समस्या की वजह से छूट गई थी. कमाऊ सदस्य के घर बैठने की वजह से परिवार आर्थिक दुश्वारियों से गुजर रहा है.
Jawahar Navodaya Vidyalaya All India Athletics Championships: जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्नाव के लाल ने जिले का नाम रोशन किया है. सदर क्षेत्र के मैनीखेड़ा गांव निवासी अंशू सोनकर ने चैंपियनशिप में कामयाबी का झंडा गाड़ा. तीन गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट एथलीट का खिताब भी अंशु सोनकर ने हासिल किया. माइग्रेशन के बाद फतेहपुर नवोदय विद्यालय में अंशु सोनकर इंटरमीडिएट का छात्र है. पिता सुनील कुमार ने बेटे का दाखिला नवोदय विद्यालय कानपुर में कराया था. परिजन बेटे की उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं. घर पर जश्न का माहौल है. जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑल इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात में हुआ था.
ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्नाव के लाल ने किया कमाल
अंशु सोनकर के पिता सुनील कुमार की नौकरी मांसपेंशियों में आयी समस्या की वजह से छूट गई थी. नौकरी छूटने के बाद पिता गांव आ गए. कमाऊ सदस्य के घर बैठने की वजह से परिवार आर्थिक दुश्वारियों से गुजर रहा है. अंशुल सोनकर के परिवार में मां मालती और छोटा भाई आदर्श है. चार सदस्यों का परिवार आर्थिक कठिनाई से गुजर रहा है. छुट्टी पर घर आए अंशू को परिवार की मदद के लिए सब्जियां बेचनी पड़ती हैं. खेल के मैदान में अंशू परिवार की चुनौतियों को आड़े नहीं आने देता.
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र अंशू सोनकर को मदद की है दरकार
खेल प्रतिभा की बदौलत अंशू ने जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑल इंडिया एथलीट टीम में जगह बनाई. कोच आमिर खान ने बताया कि गुजरात के नडियाद में 24 से 26 अगस्त तक ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप चली. अंशू ने 1500 मीटर, 3 और 6 किलोमीटर की एथलीट में तीन स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही उसने बेस्ट एथलीट का खिताब भी अपने नाम किया. कोच आमिर खान अंशू सोनकर के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि अंशू सोनकर को सहायता मिलने पर आनेवाले समय में देश का प्रतिनिधित्व कर विश्व पटल पर भारत का परचम फहरा सकता है.