Javed Habib News: बागपत में BJP नेता का एलान- जावेद हबीब के सिर में थूकने वाले को मिलेगा 51 हजार इनाम
Hairstylist Jawed Habib News: यूपी के बागपत में एक बीजेपी नेता ने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के सिर में थूकने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Hairstylist Jawed Habib) द्वारा एक महिला के बाल में थूकने के मामले पर अब सियासत तेज हो रही है. उत्तर प्रदेश स्थित बागपत (Baghpat News) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनुपाल बंसल (Manupal Bansal) ने कहा है कि जो भी हबीब के सिर में थूकेगा, उसे 51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. बंसल ने अपने फेसबुक अकाउंट से लिखा- 'जावेद हबीब के ऊपर थूकने का वीडियो जारी करने पर मेरी तरफ से 51 हजार का ईनाम.' बता दें बंसल, बागपत के वार्ड संख्या 19 से जिला पंचायत सदस्य भी हैं.
गौरतलब है कि 3 जनवरी को मुजफ्फरनगर में पूजा गुप्ता नाम की महिला के बालों में जावेद हबीब ने थूक दिया था. इस मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ था. गुप्ता, बड़ौत शहर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. गुप्ता को मुजफ्फरनगर में आयोजित एक सेमिनार में आमंत्रित किया गया था.
जावेद हबीब ने मांगी थी माफी
घटना सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि उनका अपमान हुआ है. एक वीडियो में गुप्ता को कहते हुए सुना जा सकता है - 'मैं किसी नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं.' उनकी शिकायत पर मंसूरपुर थाने में हबीब के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद हबीब ने माफी मांगी थी. एक इंस्टा वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह ऐसा करने के लिए दिल से माफी मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा था- 'मेरे सेमिनार में कुछ लोगों को ठेस पहुंची है. एक ही बात कहना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं,वो प्रोफेशनल होते हैं. यानी उनके लिए है जो हमारे ही प्रोफेशन में हैं. हमारे शो लंबे होते हैं इसलिए हमें उसे थोड़ा मजाकिया बनाना पड़ता है. लेकिन अगर किसी को बुरा लगा हो या ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं'.
Punjab Corona News: कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी