UP News: मुश्किल में जयाप्रदा, मुरादाबाद की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानिए क्या है मामला?
Jaya Prada case in Moradabad MP MLA Court: आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला जयाप्रदा के पीआरओ मुस्तफा हुसैन ने कटघर थाने में दर्ज कराया. पुलिस ने आजम खान समेत छह लोगों को आरोपी बनाया.
UP News: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा (Jaya Prada) मुश्किल में फंस गई हैं. मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट यानी एनबीडब्ल्यू (Non Bailable Warrant) जारी किया है. पीड़िता जयाप्रदा पिछले काफी समय से बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही थीं. बार-बार बुलाए जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर अदालत ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया. बता दें कि 2019 में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था. आजम खान के लिए आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. कार्यक्रम में बेटे अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान भी शामिल हुए थे.
मुश्किल में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा
आरोप है कि सम्मान समारोह में मंच से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला जयाप्रदा के पीआरओ मुस्तफा हुसैन ने कटघर थाने में दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ एसटी हसन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया. मुकदमा एमपी एमएलए कोर्ट में विचारधीन है. पीड़िता जयाप्रदा पिछले काफी समय से गवाही देने कोर्ट नहीं पहुंच रही थीं. कई बार जमानती वारंट जारी होने के बावजूद जयाप्रदा कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं आईं.
कोर्ट ने इस मामले में जारी किया गैर जमानती वारंट
एमपी एमएलए कोर्ट मुरादाबाद के विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि आज एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एमपी सिंह सख्त हो गए. उन्होंने प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया. मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को निर्धारित की गई है. अदालत ने पूर्व सांसद के हाजिर नहीं होने पर गंभीर टिप्पणी की. न्यायाधीश एमपी सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जयाप्रदा को अदालत का सम्मान करना चाहिए थे.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply