रामपुर कोर्ट में अचानक पहुंची जया प्रदा, मिली राहत, अदालत ने रखी ये शर्त, अब 6 मार्च को सुनवाई
जया प्रदा को रामपुर कोर्ट से मिली राहत, अदालत ने रखी ये शर्त, 6 मार्च को फिर सुनवाई
भारतीय जनता पार्टी की नेता जया प्रदा को उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर की अदालत से राहत मिली है. कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ जारी किए वारंट वापस ले लिए. सोमवार को सुनवाई के दौरान जया प्रदा अचानक कोर्ट पहुंची. इसके बाद वह सुनवाई के लिए जज के सामने पेश हुईं.
कोर्ट ने जया प्रदा के प्रार्थनापत्र को मंजूर किया. अदालत ने उनकी याचिका 20 हज़ार के 4 जमानतियों के साथ मंजूर किया. अदालत ने कहा है कि उन्हें अब हर तारीख पर उपस्थित रहना है. जया प्रदा की ओर से भी अदालत को विश्वास दिलाया गया है कि वह हर तारीख पर मौजूद रहेंगी.
जया प्रदा के खिपाफ आचार संहिता उलंघन के दो मामलों में जारी NBW वारंट हुए थे. जया प्रदा के खिलाफ करीब 7 बार रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट से NBW वारंट जारी हो चुके थे. इतना ही नहीं पिछली तारीख पर जया प्रदा को कोर्ट फरार घोषित कर चुका था.
फरार घोषित करने के बाद सोमवार को जया प्रदा कोर्ट में पेश हुईं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी. साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उलंघन के मामले दर्ज हुए थे,.
जया प्रदा के खिलाफ रामपुर के MP,MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला चल रहा है.