Jaya Prada News: फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी नेता जयाप्रदा (Jaya Prada) वृंदावन (Vrindavan) पहुंची, जहां उन्होंने वृंदावन बालाजी मंदिर (Balaji Temple) में श्री हनुमान जी महाराज की बड़े ही भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की और आरती उतारी. इस दौरान बीजेपी नेता ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) पर जोरदार हमला बोला और कहा कि उनका खेल अब खत्म हो गया है. जो किसी पर लांछन लगाते हैं बुरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं उनके साथ ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था. 


बीजेपी नेता जया प्रदा जब वृंदावन पहुंची तो वहां उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए. उनके साथ फोटो खिंचाने की लोगों में होड़ मच गई. इस दौरान जया प्रदा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां आकर उनके मन को बहुत शांति मिलती है. ब्रज की होली बड़ी शांति और प्रेम के साथ मनानी चाहिए क्योंकि होली प्रेम और प्यार का त्योहार है. इसके बाद उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी.


आजम खान पर बोला तीखा हमला


जया प्रदा ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि "अब आजम का खेल खत्म हो गया है, उन्हें और उनके बेटे को अब वोट तक डालने का अधिकार नहीं है. जो लोग किसी को बदनाम या उसके ऊपर लांछन लगाते हैं या उनके साथ बदसलूकी की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उनके साथ ऐसा पहले ही होना चाहिए था. जया ने कहा कि महिलाओं को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना गलत है. 


प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद बुल्डोजर की कार्रवाई का जिक्र करते हुए जय प्रदा ने कहा कि "जिसके साथ जैसा होना चाहिए, वैसा ही हुआ है. जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसे उसका नतीजा भुगतना होगा. जो लोग दुष्कर्म करेंगे या गुंडई करेंगे तो उन पर बुलडोजर नहीं चलेगा तो क्या उसकी आरती उतारी जाएगी.


सपा पर लगाए गंभीर आरोप


जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी, तब गुंडाराज हुआ करता था. वो गुंडों को संरक्षण देने का काम करते थे. रात को बेटियां निकलने में डरती थी, क्योंकि मैं भी महिला हूं इसलिए आज योगी जी और मोदी जी को मैं धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया है. वही महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बड़ी समस्या है. सरकार इस पर जरूर कुछ न कुछ करेगी. 


ये भी पढ़ें- Watch: CM योगी का जागा प्रेम, शिवपाल यादव से बोले- 'आपको करते हैं पसंद', सपा नेता ने कहा- 'पांच साल में नहीं समझ पाए'