UP ByElections 2024: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीने के अंदर दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर चल रही अटकलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीजेपी (BJP) नेता और एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब फिर उन्होंने ऐसी कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसकी चर्चा हो रही है. जया प्रदा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की है. 


बीजेपी नेता ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इसकी मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है. तस्वीरों में जया प्रदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ नजर आ रही हैं. जया प्रदा ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी को मिलकर नव वर्ष की ओर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी." बीजेपी नेता द्वारा तस्वीरें साझा किए जाने के बाद राज्य में फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है.




UP Politics: अखिलेश यादव के मदद वाले दावे पर योगी सरकार के मंत्री का जवाब, बताया सपा प्रमुख ने क्यों दिया ये बयान


इन मुलाकातों की हुई चर्चा
हालांकि बीते दिनों में जया प्रदा की बीजेपी के कई बजे नेताओं के साथ मुलाकात हुई है. बीते महीने उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. तब उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा, "आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की." इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलाकात की. तब तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी से शिष्टाचार भेंट की."




इसके बाद जया प्रदा ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात होली के आसपास हुई थी. इसकी तस्वीर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "आज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी से मिलकर होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी." बता दें कि इन मुलाकातों के बाद जया प्रदा के स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हुई थी.