लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी पार्टी की कमान देने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर 25 मई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद संभाल रहे जयंत चौधरी की ताजपोशी होने की पूरी संभावना है. कार्यकारिणी की बैठक कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन होगी.
रालोद राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 मई को बुलाई गई है, जिसमें चौधरी अजित सिंह के बाद अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा की जाएगी. कार्यकारिणी मिलकर इस संबंध में फैसला लेगी.
कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक सामान्य ढंग से करने के हालात नहीं है. ऐसे में रालोद की ओर वर्चुअल बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित करने की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी गई है. आयोग से हरी झंडी मिलने पर आगामी 25 मई को अध्यक्ष पद पर जयंत की ताजपोशी संभावित है.
यह पहला मौका होगा कि राष्ट्रीय लोकदल के आयोजन बेहद सादगी और बिना समर्थकों की भीड़ के आयोजित किए जा रहे हैं. चौधरी अजित सिंह का निधन के बाद उनके पुत्र व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया. चौधरी साहब के अंतिम संस्कार से लेकर मंगलवार को तेहरवीं का कार्यक्रम भी केवल पारिवारिक सदस्यों के साथ पूर्ण कराया.
कोरोना से हुआ अजित सिंह का निधन
बता दें कि रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के अस्पताल में छह मई को निधन हो गया था. मंगलवार को उनकी तेहरवीं हुई. देशभर में समर्थकों ने अपने घरों में हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयंत चौधरी द्वारा संगठन की कमान संभालने के बाद रालोद की राष्ट्रीय टीम का विस्तार भी संभव है. सूत्रों का कहना है कि जयंत की पहली बड़ी परीक्षा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में होगी. विधानसभा में पहली बार प्रतिनिधित्वहीन हुई पार्टी को फिर से मुख्य मुकाबले में लाना है.
ये भी पढ़ें: