Lok Sabha Election 2024 News: बागपत में समरसता अभियान में पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने बताया कि उन्होंने पार्टी के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. रालोद अध्यक्ष ने कहा एक साल में 1500 गांव जाऊंगा और ग्रामीण समाज को एकजुट होना पड़ेगा. इसके साथ ही रालोद अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं गड्ढा मुक्त हैं सड़के हैं लेकिन सड़क में गड्ढों पर नजर और निगाह नहीं गई. इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव के प्रचार ना करने पर कहा, गठबंधन प्रदेश में नहीं हुआ इसलिए प्रचार नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जिम्मा दिया बेहतर नतीजे आए.


लीडरशिप चंद घरानों तक नहीं रहनी चाहिए


इसके साथ ही जयंत चौधरी ने समजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गठबंधन के सवाल पर कहा, सब ठीक है आगे और मजबूती होगी. निकाय चुनाव की नतीजों पर कहा कि प्रदर्शन लेकिन हमारा अच्छा रहा, शहर में चुनाव चिन्ह पर लड़े अच्छे नतीजे आए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लीडरशिप चंद घरानों तक नहीं रहनी चाहिए, मेरठ नगर निगम की सीट सपा से न मिलने पर कहा अगर मगर नहीं करना है आगे बढ़ना है. बता दें कि पश्चिमी यूपी में रालोद ने निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई सीटों पर जीत हासिल की है.


कांग्रेस विपक्ष का रोल अदा कर रही


वहीं जयंत चौधरी ने कर्नाटक में कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि कर्नाटक जाना मेरा सौभाग्य. नई सरकार से लोगों को बहुत उम्मीद, राहुल गांधी से गठबंधन होने की चर्चा पर कहा, कांग्रेस बेहतर कर रही है, कांग्रेस विपक्ष का रोल अदा कर रही है, अभी वक्त है बहुत तस्वीर साफ होनी है. इसके अलावा उन्होंने मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट सदन में जल्द आने के सवाल पर कहा, रिपोर्ट का अवलोकन नहीं किया है, लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कई दशकों तक न्याय नहीं मिला.


UP Politics: पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी की आंधी, BJP को पछाड़ा, अखिलेश यादव का साथ छोड़ा तो साफ हो जाएगी सपा!