UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा
UP Elections: यूपी का सियासी संग्राम हर दिन के साथ तेज होता जा रहा है. राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने मथुरा में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया और बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए.
![UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा Jayant Chaudhary attacked BJP and said i don't want be Hema Malini UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/3f7ffe5683ee3dc5f07c371ab4290c5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी का सियासी संग्राम हर दिन के साथ तेज होता जा रहा है. मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने मथुरा में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया और बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हेमामालिनी नहीं बनना है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए जयंत ने कहा कि बीजेपी उन्हें खुश करने की कोशिश कर रही हैं जिससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.
जयंत बोले 'नहीं बनना हेमा मालिनी'
जयंत चौधरी ने कल मथुरा में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे और बीजेपी पर हमला करते हुए एक बार फिर किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "वो लोग मुझे भी न जाने कैसी-कैसी बात कह रहे हैं. उन्हें कोई प्यार नहीं है कोई लगाव नहीं है हमारे लिए और मैं कह रहा हूं कि मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा. मुझे तो नहीं बनना हेमा मालिनी. जनता के लिए क्या करोगे उन किसान परिवारों के लिए क्या किया." इसके साथ ही उन्होंने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा पर भी सवाल उठाए और पूछा कि "टेनी जी मंत्री क्यों बने बैठे हैं."
बीजेपी पर साधा निशाना
जयंत चौधरी ने बलदेव और मांट विधानसभा सीट के लिए सभा की. उन्होंने जनता से अपील की उन्हें इतना भर-भर कर वोट दें कि बीजेपी पर जो चर्बी चढ़ी है आप उन सभी नेताओं की चर्बी उतार दो. उन्होंने कहा कि योगी जी कहते हैं कि मैं दंगाई हूं. दंगे भड़का सकता हूं, मेरे बाबा चौधरी चरण सिंह ने 1970 में गुंडा कानून बनाया था. उन्होंने तो अब तक कोई कानून भी नहीं बनाया. दरअसल बीजेपी जयंत चौधरी को अपने साथ आने का न्योता दे चुकी हैं. लेकिन जयंत ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)