UP Election 2022: यूपी का सियासी पारा हाई है, तमाम बड़े एक दूसरे पर बयानों के तीर चला रहे हैं. सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी मेरठ में एक सभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जोरदार तरीके से हमला बोला. जयंत ने कहा कि हम लोग हनुमान की तरह अपनी शक्ति भूल गए थे लेकिन इस आप लोगों को अपनी ताकत दिखानी है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की रैली रद्द होने पर भी तंज कसा. 


बीजेपी पर बरसे जयंत चौधरी


मेरठ पहुंचे जयंत चौधरी आज भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्होंने दिया लट्ठ मार शासन, अगर आप लोग गठबंधन की सरकार बनाओगे तो कभी आप पर लठ नहीं चलेगा. हम लोग हनुमान की तरह अपनी ताकत भूल गए हैं इस बार आप लोगों को अपनी ताकत दिखानी है." जयंत ने कहा "मुख्यमंत्री के पद की गरिमा होती है, कोई शासक नहीं चाहता मेरे क्षेत्र में तनाव हो. मैंने कहा कि मेरठ में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और बल्ले भी बनते हैं इसलिए मेरठ में इस बार लोकदल की बल्ले-बल्ले करा दो." 


पीएम मोदी की सभा रद्द होने पर तंज


पीएम मोदी की जनसभा रद्द होने पर जयंत ने चुटकी लेते हुए कहा कि "बिजनौर में तो धूप निकली हुई है अब बीजेपी का मौसम कितना खराब हो गया है कि उन्होंने प्रोग्राम ही कैंसिल कर दिया." सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा है. ठंडा मत होने देना, माहौल गर्म ही रखना. जयंत ने कहा कि ये चुनाव संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का चुनाव है. ये चुनाव मान सम्मान का चुनाव है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के न्योते पर एक बार फिर जवाब दिया और कहा कि "मैं ऐसा नहीं हूं जो फैसला बदल दूंगा, जो निर्णय ले लिया वो ले लिया."  


ये भी पढ़ें- 


Asaduddin Owaisi Attack: संसद में बोले अमित शाह- असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम के बारे में प्रशासन को जानकारी नहीं थी


UP Election 2022: खराब मौसम की वजह से रद्द हुई पीएम की रैली, जयंत बोले- यहां घूप खिली है, BJP का मौसम खराब है