नोएडा. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद उनके बेटे जयंत चौधरी को पार्टी की कमान सौंप दी गई है. आज हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लग गई. कोरोना के चलते कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल रखी गई थी.


बैठक की शुरुआत में अजित सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण हुई मृत्यु पर शोक जताया गया. इस दौरान सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जयंत चौधरी को रालोद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया.






राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या-क्या हुआ?



  • रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में वर्चुअल तरीके से हुई.

  • 6 मई को रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन पर पार्टी नेताओं ने दुख जताया. साथ ही उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि भी दी.

  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जयंत चौधरी के नाम पर नए अध्यक्ष के रूप में अपनी मुहर लगाई.

  • कल यानी 26 मई को होने वाले किसान आंदोलन को रालोद ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया.

  • जयंत चौधरी ने सरकार से डोर टू डोर लोगों का वैक्सीनेशन करने की अपील की.

  • इसके अलावा जयंत ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों से रालोद के साथ जुड़ने की भी अपील की.


बता दें कि रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के अस्पताल में 6 मई को निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें:


26 मई को किसानों का विरोध दिवस, मायावती ने समर्थन देते हुये सरकार पर किया हमला


योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बीजेपी को वोट देने और नहीं देने वालों में कभी भेदभाव नहीं किया