Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के एलान के बाद अलायंस पर नई घोषणा कर दी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी के साथ जाएंगे, इस पर रालोद नेता ने कहा कि किस मुंह से मना करूंगा. 


इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ा एलान किया है जो बीजेपी को संभवतः पसंद न आए. चौधरी ने अपने चवन्नी वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. चवन्नी वाले बयान पर जयंत ने कहा कि मैं कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा. विपक्ष क्या कहता है इसे भूल जाना चाहिए. 


यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी-एनडीए के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा- 'कोई कसर रहती है? आज मैं किस मुंह से इनकार करूं आपके सवालों को.'


UP Politics: केंद्र सरकार के फैसले के बाद जयंत चौधरी का बड़ा एलान, बोला- 'किस मुंह से मना करूं'



NDA में शामिल होने की अफवाहों पर लगाया विराम?
एनडीए में शामिल होने की अफवाहों के बीच बीजेपी के बारे में पूछे जाने पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, टसीटों या वोटों के बारे में बात करने से यह दिन कम महत्वपूर्ण हो जाएगा. पीएम मोदी ने एक निर्णय दिया है जो साबित करता है कि वह मूल भावनाओं को समझते हैं.'


जयंत चौधरी ने कहा 'पिछली सरकारें आज तक जो नहीं कर सकीं, उसे पीएम मोदी के विजन ने पूरा कर दिया है. मैं उन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर पीएम मोदी सरकार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो मुख्यधारा का हिस्सा नहीं हैं.'


चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर जयंत ने कहा कि 'यह मेरे लिए बड़ा दिन और भावनात्मक क्षण है. मैं राष्ट्रपति, सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोगों की भावनाएं लोग इस फैसले से जुड़ी हुई हैं.'