नमाज पर यूपी पुलिस के फैसले से भड़के जयंत चौधरी, ऐसे साधा निशाना
UP Namaz News: मोदी सरकार में मंत्री और एनडीए के सहयोगी जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के ईद की नमाज को लेकर दिए फरमान पर सवाल उठाए और इसकी तुलना ऑरवेलियन 1984 पुलिस से कर दी.

UP Namaz News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस प्रशासन ने ईद की नमाज को लेकर सख्त आदेश देते हुए सड़कों पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी है. जिसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. इस बीच एनडीए की सहयोगी और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के इस फैसले को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी पुलिस के इस आदेश की तुलना ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से कर दी. उनकी इस पोस्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है.
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए अंग्रेजी लेखक जॉर्ज ऑरवेल की किताब 1984 का जिक्र करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा- 'ऑरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग'. बड़ी बात ये है कि इस पोस्ट के साथ उन्होंने आरएसएस के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गनाइजर के आलेख को कोट करते हुए ये बात कही है.
मेरठ पुलिस के फैसले से भड़के जयंत
जयंत चौधरी ने इस पोस्ट के जरिए यूपी पुलिस के निरंकुश रवैये को लेकर घेरते हुए ये कहने की कोशिश की मौजूदा पुलिसिंग या शासन व्यवस्था वैसी हो गई है जैसा कि जॉर्ज ऑरवेल की उपन्यास 1984 में बताया गया है. जिसमें एक निरंकुश सरकार होती है, जो लोगों के हर गतिविधि पर नजर रखती है और उनकी स्वतंत्रता को सीमित करने की कोशिश करती है और सत्ता के खिलाफ उठने वाली आवाज को हमेशा के लिए खामोश कर देना चाहती हैं.
दरअसल मेरठ में ईद की नमाज को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. मेरठ पुलिस ने ईद का नमाज को सड़कों पर पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि अगर ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक की आरोपी का पासपोर्ट तक रद्द किया जा सकता है. सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद की नमाज मस्जिद और फैज ए आम इंटर कॉलेज जैसे तय स्थानों पर ही पढ़ी जाएगी. प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है. आदेश नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
यूपी के पोस्टर से सीएम योगी की फोटो गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- काम की तरह तस्वीर भी गोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

