UP News: रालोद (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने लखनऊ (Lucknow) में राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे.
नामांकन के बाद जंयत चौधरी ने कहा, "प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे. मैं अखिलेश यादव को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं."
कौन हैं सपा उम्मीदवार
इससे पहले समाजवादी पार्टी के टिकट पर जावेद अली खान ने भी नामांकन किया था. इससे पहले भी जावेद अली सपा से राज्यसभा उम्मीदवार रह चुके हैं. वो 2014 से 2020 तक राज्यसभा सांसद रहे हैं. हालांकि बीते दो सालों से वे किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.
वहीं सपा समर्थन पर ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वकील कपिल सिब्बल ने भी नामांकन किया था. इससे पहले कपिल सिब्बल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे. हालांकि नामांकन के बाद उन्होंने कहा था कि वे 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं.
कब होगी वोटिंग
बता दें कि यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों के लिए बीजेपी ने भी 6 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को कर दी है. जबकि सपा ने दो उम्मीदवार का एलान किया है और कपिल सिब्बल का समर्थन किया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 मई तक चलेगी. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें-