भारत बंद पर जयंत चौधरी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- अब कुछ बचा नहीं है...
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेकर बनाने के आदेश के खिलाफ बुधवार को भारत बंद है. बीजेपी के विरोधी दल इस बंद का समर्थन कर रहे हैं. जबकि एनडीए से चिराग पासवान समर्थन कर रहे हैं.
एससी, एसटी आरक्षण में उच्चतम न्यायालय द्वारा क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा व भीम आर्मी द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद पर आरएलडी चीफ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया आई है.
एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशभर में भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी का कहना है, "सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इस पर स्पष्टीकरण भी दिया था। कैबिनेट ने भी अपनी राय स्पष्ट कर दी है, इसलिए अब कुछ बचा नहीं है..."
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी खोले
दिख रहा असर
इस बंद का समर्थन विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी किया है, जिससे इसका प्रभाव कई शहरों में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. बिहार के जहानाबाद में इसका असर सुबह से ही दिखाई देने लगा. यहां के प्रमुख मार्गों, विशेषकर पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ऊंटा मोड़ के पास बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया. इस जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारत बंद समर्थकों ने सरकार से मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को एक अध्यादेश के माध्यम से रद्द किया जाए. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भारत बंद का असर अपेक्षाकृत कम देखा गया. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भारत बंद का समर्थन नहीं किया है, जिसमें छोटे व्यापारी और अन्य व्यावसायिक संगठन शामिल हैं. चेंबर ने बताया कि व्यापारिक संगठनों की बिना पूर्व सूचना के समर्थन न देने की परंपरा है, जिसके कारण कवर्धा में भारत बंद का प्रभाव सीमित रहा.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में भारत बंद का असर नहीं दिखा. रोजाना की तरह दुकानें खुली रहीं. भारत बंद को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. शहर के हर चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात है. अमरोहा में बंद समर्थकों ने हाथों में नीला झंडा और तिरंगा लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.