Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान सोमवार को राज्यसभा में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद यूपी की सियासत में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. लोगों कयास लगाने लगे कि आखिर इतने अहम दिन सपा (SP) के सहयोगी जयंत चौधरी सदन से गायब क्यों रहे? कहीं इसके कुछ और सियासी मायने तो नहीं हैं. खबर तो ये भी आई कि जयंत बीजेपी के साथ संपर्क में हैं, इसलिए शायद वो वोटिंग के दूर रहे. सियासी गलियारों में ये खबर इतनी तेज फैली की सोशल मीडिया तक पर जयंत चौधरी का नाम ट्रेंड करने लगा, लेकिन अब खुद जयंत चौधरी ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.


दरअसल सोमवार को जब दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग होनी थी तो उस वक्त जयंत चौधरी सदन में गैर हाजिर रहे, जिसके बाद उन्हें लेकर अफवाहों का सिलसिला तेज हो गया और विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए, लेकिन अब रालोद प्रमुख ने खुद इस पूरे मामले का खंडन किया है और सदन में अपनी अनुपस्थिति की सही वजह बताई है. जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ है. इसलिए वो राज्यसभा की वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सके थे. 


जयंत चौधरी को लेकर रालोद की सफाई


इससे पहले रालोद की तरफ व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने भी वीडियो जारी रालोद प्रमुख के सदन से गायब रहने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण दिल्ली लोक सेवा बिल पर चर्चा का हिस्सा नहीं बन सके. रालोद की टीम राज्यसभा में हो रही चर्चा पर नजर बनाए हुई थी. वोटिंग के दौरान कांटे की टक्कर होने पर जयंत चौधरी राज्यसभा जरूर जाते, लेकिन दोनों पक्षों में अंतर काफी बड़ा था, ऐसे में रालोद के एक वोट से कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं था. 


रालोद नेता ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली सेवा बिल का विरोद करती है. जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रहेगी. यहीं नहीं जयंत चौधरी मुंबई की अगली विपक्षी बैठक में भी मौजूद रहेंगे. 


UP News: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक जमा नहीं हो पाएंगे बिजली के बिल, सामने आई ये बड़ी वजह