UP Politics: विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए मंगलवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (INDIA) नाम से नए गठबंधन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह ‘इंडिया’ 2024 में बीजेपी नीत एनडीए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित करेगा. अब विपक्ष की बैठक में शामिल हुए आरएलडी (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बैठक को लेकर कई राज खोले हैं.
बेंगलुरु में हुई बैठक को लेकर जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक की अंदरुनी जानकारी. बैठक में हर नेता ने लोगों के मुद्दों और एजेंडे के बारे में बात की है. बैठक में देश की चुनौतियों के बारे में बात की गई है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी पर ZERO discussion हुआ है."
इस वजह से भी बढ़ी हलचल
जयंत चौधरी के इस ट्वीट ने यूपी में सियासी हलचल बढ़ा दी है. हालांकि सूत्रों की मानें तो विपक्षी दलों के संवाददाता सम्मेलन में लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कई नेताओं की फ्लाइट थी, जिसके चलते वे यहां से पहले चले गए. जबकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय मंत्री ने भी एक खबर के आधार पर कहा, "बेंगलुरू की बैठक से नाराज होकर पटना लौटे नीतीश कुमार. मीडिया से बनाई दूरी. अपने इज़्ज़त का ख़्याल नहीं था तो कम से कम बिहार के इज़्ज़त का ख़्याल रखते." पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलें और अब जयंत चौधरी के ट्वीट ने विपक्ष एकता में फूट की अटकलों को हवा दे दी है.
हालांकि बीते दिनों जयंत चौधरी की पार्टी के एनडीए के साथ जाने की खूब चर्चा हुई थी. लेकिन इन चर्चाओं के बीच जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था. बता दें कि जयंत चौधरी विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे.