UP Politics: यूपी में बदल रहे समीकरण, जयंत चौधरी ने छोड़ा अखिलेश यादव का साथ?
Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता की चर्चा के बीच उत्तर प्रदेश में नए गठबंधन की संभावनाएं बनने लगी हैं. जयंत चौधरी ने अब कांग्रेस (Congress) के साथ जाने के संकेत दे दिए हैं.
UP News: कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की जीत ने यूपी में हलचल बढ़ा दी है. अब बीजेपी (BJP) के कई विरोधी दलों के सुर कांग्रेस से मिलने लगे हैं. जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या राज्य में समीकरण बदल रहे हैं? ये पूरी चर्चा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन को लेकर शुरू हुई है. इसके पीछे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) हैं.
दरअसल, सूत्रों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आरएलडी ने कांग्रेस के साथ जाने का मन बना लिया है. पहले निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से अनबन हुई. इसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. इसमें शामिल होने के लिए जयंत चौधरी पहुंच गए. इतना ही नहीं इस समारोह से अखिलेश यादव ने दुरी बनाई.
क्या बोले RLD नेता?
हालांकि सूत्रों का दावा है कि जयंत चौधरी इस गठबंधन में अखिलेश यादव को भी रखना चाहते हैं. आरएलडी नेता त्रिलोद त्यागी ने कहा, "हम बिल्कुल चाहते हैं इसमें क्या दिक्कत है. कांग्रेस और अखिलेश यादव बात करेंगे, सब कोई बैठकर बात करेंगे. इसमें सीटों का सवाल भी होता है. कई सवाल होते हैं, इसपर चर्चा करेंगे."
लेकिन राजनीतिक के जानकारों की मानें तो यूपी में विपक्षी एकता वाली कोशिश आसान नहीं है क्योंकि कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण में जयंत चौधरी पहुंचे. लेकिन सपा के ओर से कोई शामिल नहीं हुआ. हालांकि अखिलेश यादव ताई का निधन होने के कारण सैफई में ही रहे. लेकिन सपा का कोई प्रतिनिधि भी शपथ ग्रहण में शामिल होने नहीं पहुंचा.
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस रालोद का गठबंधन पहले से है. जो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बरकरार रहेगा. जबकि निकाय चुनाव ने सपा और रालोद गठबंधन में असमंजस की स्थिति खड़ी कर दी. दूसरी ओर यूपी के अलावा अन्य राज्यों में खुद को मजबूत करने के लिए रालोद अब कांग्रेस के साथ जाने का फैसला कर सकती है.