Lok Sabha Election: जयंत चौधरी की BJP के बड़े नेताओं से मुलाकात, NDA में शामिल होने का ऑफर
Jayant Chaudhary News: सूत्रों की मानें तो बीजेपी पश्चिमी यूपी की चार से पांच सीटें आरएलडी को देने को तैयार है. इसके साथ ही पार्टी ने केंद्र और राज्य में मंत्रिपद देने का भी आफर जयंत चौधरी को दिया है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़े सियासी बदलाव की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में जयंत चौधरी की बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है. सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि बीजेपी ने आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी को एनडीएम में शामिल होने का ऑफर दिया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी पश्चिमी यूपी की चार से पांच सीटें आरएलडी को देने को तैयार है. इसके साथ ही पार्टी ने जयंत चौधरी को केंद्र और राज्य में मंत्रिपद देने का भी ऑफर दिया है. बता दें कि अभी फिलहाल आरएलडी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है और सपा ने आरएलडी को सात सीटें दी हैं.
साथ लड़ने का एलान कर चुकी है सपा-आरएलडी
ऐसे में अगर जयंत चौधरी कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो ये इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा. बता दें कि जनवरी महीने में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए औपचारिक गठबंधन की घोषणा कर चुकी है. इस बीच इस मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल साइट पर जयंत चौधरी के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और कहा था कि राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं. अखिलेश यादव के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा था कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें.
सपा ने आरएलडी को दी हैं सात सीटें
आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया था कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी के साथ बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि आरएलडी उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, आरएलडी किन-किन सीटों पर चुनाव लडे़गी, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई.