Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त बचा हुआ है. लेकिन यूपी में बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों के एक होने की कवायद यूपी में कुछ हद तक कामयाब होते नजर आ रही है. पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में जेडीयू (JDU) के आने का संकेक देने के बाद आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की प्रतिक्रिया आई है. 


जयंत चौधरी ने विपक्षी एकता पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन में हमारी कोशिश रहेगी कि कुछ और दल साथ जुड़ें कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आरएलडी प्रमुख ने कहा कि देश भर में विपक्षी एकता होनी चाहिए. यूपी में बीजेपी को हराने के लिए ब्लू प्रिंट भी है और जमीन पर भी हमारी रणनीति है. सबसे बड़ा मुद्दा चुनाव में किसान और बेरोजगारी होगी. 


Watch: बीजेपी पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- 'मुझे कोई नेता ईमानदार नहीं लगता', दे डाली ये चेतावनी


गठबंधन पर सपा से अलग संकेत
आरएलडी प्रमुख ने कहा कि अभी सीट को लेकर कोई बात नहीं हुई है. सभी सीटों पर हमारा गठबंधन है. संसद की कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रहा है. हालांकि गठबंधन पर जयंत चौधरी का बयान अब अखिलेश यादव के बयान से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. पहले वाराणसी में अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि सपा अब किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. 


उन्होंने कहा था कि पहले से सपा के साथ जिन दलों का गठबंधन है, उन्हें ही साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद एक और बयान देते हुए सपा प्रमुख ने कहा था कि यूपी में सपा गठबंधन सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ऐसे में अब अखिलेश यादव से अलग जयंत चौधरी के इस बयान ने सियासी हलचलों को तेज कर दिया है. फिर से राज्य में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर बयानबाजी तेज हो सकती है.