Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इसेस बूथ मजबूत होगा और किसानों व नौजवानों की बात होगी. उन्होंने कहा कि सरकार न तो गन्ने का एमएसपी घोषित कर रही है और न ही फसलों का एमएसपी बढ़ा रही है. फसलों के दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं.


जयंत चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन रहेगा और गठबंधन को रखने के लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है जो बातचीत करती रहती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे यह तय है, लेकिन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह नहीं कहा जा सकता है. जब गठबंधन होता है तो सभी सीटों पर होता है.


2024 में सब पता चल जाएगा- जयंत चौधरी
रालोद प्रमुख ने यह भी कहा कि कानपुर की घटना दुखद है. समाजवादी पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल भेजा है. हम भी अपना प्रतिनिधि मंडल भेजेंगे. पीड़ितों को जल्द न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो यही हमारी मांग है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि जनता ने बड़ा विश्वास करके जनमत दिया है, लेकिन सरकार उसका सही इस्तेमाल नहीं कर रही है. 2024 में सब पता चल जाएगा.


UP Politics: बीजेपी ने वरुण गांधी को दिया मंत्री बनने का ऑफर! पीलीभीत से सासंद ने इस वजह से किया इनकार


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्र लिखा था. आरएलडी प्रमुख ने अपने पत्र में सीएम योगी से गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर मांग की. पत्र में उन्होंने सीएम से बजट सत्र के दौरान गन्ने का लाभकारी मूल्य अतिशीघ्र घोषित करने की मांग रखी. उन्होंने यह भी लिखा, "सत्र 2022-23 के लिए गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने की वजह से गन्ना किसान बहुत दुखी हैं.''