Baghpat News: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री डॉक्टर मैराजुद्दीन ने आज गुरुवार (14 सितंबर) को बागपत में बयान दिया है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तान की हाईकोर्ट हमसे नजदीक है और हमारी हाईकोर्ट हमसे दूर है. इसके साथ ही रालोद नेता डॉक्टर मैराजुद्दीन ने यह भी दावा किया कि चीन लद्दाख में अंदर तक घुस आया है और वहां के लोग सिर पीट रहे हैं कि कहीं चीन आखरी तक ना घुस आए.
पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन बागपत में अधिवक्ताओं की हड़ताल को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश मे सुलभ न्याय की बात तो की जाती है लेकिन अफसोस यह है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए पाकिस्तान की हाईकोर्ट नजदीक है और अपनी हाईकोर्ट दूर है. पंजाब, हिमाचल और हरियाणा जैसे दूसरे प्रदेशों की हाईकोर्ट बैंच हमारे नजदीक है.
वहीं रालोद नेता ने कहा कि लोकदल हमेशा से वकीलों के साथ खड़ा रहा है और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की स्थापना की लड़ाई लड़ रहा है. चौधरी चरण सिंह भी इसके पक्षधर थे. आरएलडी ने भी इसकी लड़ाई लड़ी है और महंगाई बढ़ रही है, लेकिन बड़े मुद्दे छोड़े जा रहे हैं. हाईकोर्ट बैंच बनने से आम आदमी को फायदा होगा. इसके साथ ही मेराजुद्दीन ने केंद्र सरकार की रक्षा नीति आयोग पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि चीन लद्दाख में अंदर तक घुस आया है. पूर्व मंत्री डॉ मेराजुद्दीन ने हापुड़ में वकीलों पर किये गए लाठी चार्ज की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये पुलिस की बर्बरता थी. वकीलों की बात नहीं सुनी जा रही है और आरएलडी वकीलों के इस संघर्ष में वकीलों के साथ खड़ा है. 16 तारीख को पार्टी की बैठक है और उसके बाद जयंत चौधरी से बात कर इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ेंगे.