UP News: देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर और रैपर्स में यो यो हनी सिंह की गिनती होती है और उनके फैंस भी काफी हैं. वहीं हाल में ही द लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मशहूर गायक हनी सिंह ने अपने गाने चाल बोतल वोडका को लेकर कई बातें बताईं, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका यह गाना गुस्सा और नाराजगी से बना था. वहीं हनी सिंह के इस गाने को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल काफी गुस्से में हैं और उन्होंने हनी सिंह पर भड़ास भी निकाली है.


रालोद प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का, गाना तो सुना ही होगा आपने. देश की युवा पीढ़ी इस गाने के पीछे पागल थी और न जाने कितने लोग एक नशेड़ी द्वारा लिखे गए इस गाने से प्रेरणा लेकर नशे की दुनिया में डूब गए और अपने जीवन को बर्बाद कर लिया. आज वही नशेड़ी दुनिया के सामने आता है और कहता है मैं बीमार था मुझ पर भूत सवार था नेगेटिव एनर्जी मेरे अंदर भरी हुई थी इसलिए मैंने इस तरीके के घटिया गानों को जन्म दिया, मुझे माफ कर दो."






वहीं उन्होंने आगे लिखा-"यह गलती सिर्फ किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की है जो इस तरीके के कृतियों के प्रति ना कोई जागरूकता फैलता है और ना ही इसका विरोध करता है, 20वीं सदी में शराब को बुरी नजर से देखा जाता था और शराब पीने वाले के साथ लोग रहना पसंद नहीं करते थे पर 21वीं सदी में यही शराब लोगों को स्टेटस सिंबल लगती है, हमारे समाज का पतन निरंतर हो रहा है जिसको हम मॉडर्नाइजेशन का नाम देकर छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. शराब और शराबी दोनों का विरोध खुलकर करिए क्योंकि यह आपकी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए काफी है."


'देश के टैक्स का 75 लाख रुपये...', विनेश के 'चुनावी दंगल' में उतरने पर बोले WFI चीफ संजय सिंह