UP Politics: क्या BJP से गठबंधन के बाद नाराज हैं जयंत चौधरी के विधायक? अब RLD नेता ने दी ये प्रतिक्रिया
आरएलडी (RLD) के एनडीए गठबंधन के साथ आने के फैसले पर कुछ विधायकों के नाराज होने की अटकलें आई थीं. हालांकि अब जयंत चौधरी की पार्टी के नेताओं ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
UP News: समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग होकर आरएलडी अब एनडीए गठबंधन के साथ चल गई है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद जयंत चौधरी ने मीडिया के सामने इसके संकेत दे दिए थे. सपा गठबंधन से अलग होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया कि आरएलडी के चार विधायक नाराज चल रहे हैं और वो पार्टी के फैसले से खुश नहीं हैं.
अब इन खबरों का आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने खंडन किया है. उन्होंने कहा, 'कुछ न्यूज चैनल ये "पुख्ता खबर" चला रहें हैं कि हमारे कुछ विधायक जयंत चौधरी से नाराज हैं व रालोद में "घमासान" है. आरएलडी का हर विधायक,पदाधिकारी और एक- एक कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के हर फैसले के साथ है. अफवाहों पर ध्यान ना दें!'
वहीं जैनब सिकंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'कुछ न्यूज चैनल ये "पुख्ता खबर" चला रहें हैं कि हमारे कुछ विधायक जयंत चौधरी से नाराज हैं व रालोद में "घमासान" है. आरएलडी का हर विधायक और कार्यकर्ता जयंत सिंह के हर फैसले के साथ है. वास्तव में RLD में हर्ष व उल्लास है. ऐसे न्यूज चैनलों को कहानियां बुनने के अलावा कुछ नहीं आता!'
विधायकों के नाराजगी का दावा
दरअसल, बीते दो दिनों से आरएलडी के चार विधायकों के नाराज होने की अटकलें चल रही थी. कुछ मीडिया रिपोर्टस में कहा गया था कि आरएलडी के सपा गठबंधन से अलग होने और एनडीए में शामिल होने के जयंत चौधरी के फैसले से विधायक खुश नहीं हैं.
लेकिन अब अनिल दुबे और जैनब सिकंदर ने इन खबरों और दावों का खंडन कर दिया है. बता दें कि अब यूपी में आरएलडी के नौ विधायकों हैं. इस बार विधानसभा चुनाव आरएलडी ने सपा के साथ गठबंध में लड़ा था और 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद उपचुनाव में भी एक सीट पर जीत दर्ज की थी.