Jayant Chaudhary on CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का सनातम धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बताया है, जिसके बाद विरोधी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि योगी जी को शायद ये नहीं पता है कि भारत का कोई एक राष्ट्रीय धर्म नहीं है.


दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में जालोर के भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में ये बयान दिया था. उन्होंने कहा कि, हमारा सनातन धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है. अगर हम निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं, तो देश सुरक्षित होता है. सीएम योगी के इसी बयान पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट कर सीएम योगी पर पलटवार किया और कहा कि "योगी जी को शायद पता नहीं लेकिन भारत का कोई एक राष्ट्रीय धर्म नहीं और समाज के संस्कार और मर्यादा संविधान और मानवता के मूल्य से हैं!"



इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए का था कि बीजेपी पिछड़ों और दलितों को शूद्र समझती है. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ये याद रखे कि सभी का समय बदलता है. एक दिन उनके लिए भी यही व्यवस्था होगी. बीजेपी के लोग नहीं चाहते कि हम लोग किसी मंदिर या धार्मिक स्थल में जाएं. इनको इस बात से तकलीफ है कि हम लोग गुरुओं और संतों से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं. 



वहीं कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि "हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, मतलब सिख, बौद्ध, जैन, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म.' 


ये भी पढ़ें-UP Politics: पीएम मोदी की कौन लेगा जगह? सीएम योगी या अमित शाह, जानिए- भूपेंद्र चौधरी ने क्या दिया जवाब