Agnipath Scheme News: राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत सिंह (Jayant Singh) ने गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ की भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर कटाक्ष किया है. जयंत सिंह ने एक ट्वीट कर सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, शनिवार को  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की शनिवार को घोषणा की. इसके बाद जयंत सिंह ने गृह मंत्रालय के इस निर्णय पर कहा- "खच्चर को घोड़ा बनाने की कोशिश जारी!"


इससे पहले जयंत चौधरी ने ट्वीट किया किया हमारी प्रार्थना है सरकार युवा और जनता की भावनाओं का सम्मान करे, देश में शांति बने, किसान मज़दूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हों. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समाधि किसान घाट पर मौन धारण किया. 


बता दें केंद्र ने सशस्त्र बलों में लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर जवानों की भर्ती के लिए हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी. इस योजना के विरोध में देशभर में व्यापक प्रदर्शन हुए हैं.



गृह मंत्रालय ने किया ये ऐलान
वहीं शनिवार को गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है.’’ गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को ऊपरी आयु सीमा में छूट दिए जाने की भी घोषणा की.


गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.’’


यह भी पढ़ें:


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में पांच आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, जावेद पंप पर अब तक 5 FIR दर्ज


Watch: अलीगढ़ में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, जट्टारी पुलिस स्टेशन को किया आग के हवाले, पुलिस की गाड़ी भी फूंकी