UP Election 2022: यूपी चुनाव में बयानबाजी का दौर तेज होता चला जा रहा है. बीजेपी नेता धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को राजनीति में बच्चा कहा तो उन्होंने भी बीजेपी (BJP) पर पलटवार कर दिया. जयंत चौधरी सोमवार को अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने आरएलडी प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी के लिए वोट मांगा और उन्हें जिताने की अपील की.


धर्मेन्द्र प्रधान को जयंत चौधरी का जवाब


चुनाव प्रचार के दौरान जब मीडिया ने जयंत चौधरी से धर्मेन्द्र प्रधान के बच्चे वाले बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "अब इनको खुद इतिहास की जानकारी नहीं है, अमित शाह ने कहा कि 650 साल से भारतीय जनता पार्टी लड़ रही है, तो अब मैं क्या बोलूं और अब मेरी 42 साल की उम्र हो गई है. 20 साल से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हूं और बहुत सोच समझ कर मैंने निर्णय लिया है अपने लिए नहीं. मुझे सत्ता कैसे मिले मुझे इसकी चिंता नहीं, मुझे अपने लोगों की चिंता है उत्तर प्रदेश को सही दिशा देनी है सबसे बड़ी समस्या नौजवानों और बेरोजगारी है. इन बातों को लेकर हम चलना चाहते हैं. मुझे कोई ऑफर नहीं दिया." 


बीजेपी पर जमकर बरसे जयंत


जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "ये तो हमें तोड़ने के लिए इस तरह की साजिश रच रहे हैं कि हम कमजोर हो. ऐसा कुछ नहीं है. जाट किसान है. किसान आंदोलन कर रहा है जो वादाखिलाफी सरकार ने की. किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए जो-जो वादे प्रधानमंत्री ने किए वो पूरे नहीं हुए. किसान नाराज हैं. सरकार से नाराज हैं लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं और ये बचना चाह रहे हैं इसलिए जिन्ना की बात करते हैं. बिजली की, बेरोजगारी की और किसान की बात ही नहीं करना चाहते. मैंने नारा दिया था, कैराना में जिन्ना नहीं, गन्ना जीतेगा. वही आज की तस्वीर है किसान जीतेगा." 


धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंत को कहा था बच्चा


दरअसल, रविवार को यूपी बीजेपी के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए "उन्हें राजनीति में बच्चा बताया था और कहा था कि उनके पिता कितनी बार दल बदल चुके हैं. हमें नहीं पता था कि उन्हें इतिहास का इतना कम ज्ञान है."


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : कौन हैं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल? करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव


UP Election 2022: 'गोकुल जाट ने औरंगजेब के छक्के छुड़ाए लेकिन सपा ने सम्मान नहीं दिया', CM योगी का अखिलेश पर तंज