Jayant Chaudhary News: उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी दलों इन दिनों भारतीय जनता पार्टी से छिटकते दिख रहे हैं. यूपी में साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले सहयोगी अब दूसरे राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानी खड़ी में लग गए हैं. पिछले दिनों योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि वो महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है तो वहीं अब राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
केंद्र सरकार में मंत्री और एनडीए के सहयोगी जयंत चौधरी बीजेपी से दूरी बनाते हुए जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. रालोद ने भी जम्मू कश्मीर में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि रालोद 15-20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने कश्मीर पहुंच कर चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी रालोद
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी की ओर स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. रालोद ने 23 स्टार प्रचारक बनाए हैं. इनमें पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, यूपी में रालोद के दोनों सांसद चंदन चौहान और राजकुमार सांगवान के साथ छपरौली सीट से विधायक और एमएलसी के नाम भी शामिल हैं. विनय प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जल्द ही रालोद यहां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
रालोद महासचिव ने साफ़ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर में उनका बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम यहां अकेले चुनाव लड़ेंगे. विनय प्रधान पहले है राज्य में चुनाव की कमान संभाल चुके हैं. पहले सुभासपा और अब आरएलडी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने के संकेत दे दिया हैं. ऐसे में यूपी के बाहर एनडीए बिखरा हुआ नजर आने लगा है.
आपको बता दें कि दस साल बाद जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
योगी सरकार में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाई गईं उपाध्यक्ष