Opposition Parties Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी (BJP) को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन तैयार किया है, इस गठबंधन की दो बैठकें पटना और कर्नाटक में हो चुकी है, तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है. जिसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारी की जा रही है. इन बैठक को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का बयान सामने आया है. रालोद (RLD) नेता ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा विस्तार से चर्चा करने की जरुरत है. 


रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्षी दलों की बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसमें कई मुद्दों को सुलाझाया जाएगा. कुछ ऐसे भी विषय हैं, जिनपर अब विस्तार से चर्चा किए जाने की जरूरत है. जैसे की इस गठबंधन का स्ट्रक्चर क्या होगा.. गठबंधन में कई दल शामिल हैं और नए दलों के लिए भी गठबंधन के रास्ते खुले हुए हैं. वो भी इस गठबंधन में अपनी जगह तलाशेंगे, लेकिन अभी इस स्टेज पर हमे ये देखना होगा कि गठबंधन का क्या स्वरूप होगा. हम लोग कैसे प्रचार करेंगे, और कई दूसरे मुद्दे भी हैं जिन पर सोचने की जरुरत है. 


गठबंधन की तीसरी बैठक का एजेंडा सेट!


इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक पर अब सबकी निगाहें बनी हुई है. इस बैठक के बाद इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम भी सामने आ सकता है. हालांकि अभी तक नीतीश कुमार और एनसीपी नेता शरद पवार का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अजित पवार से उनकी मुलाकातों को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे हैं. बैठक में इस पर भी चर्चा की जा सकती है. वहीं खबरों के मुताबिक इस में इंडिया गठबंधन का लोगो और झंडा भी लॉन्च किया जा सकता है. 


यूपी में जयंत चौधरी को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चलती रहती है. कई बार इस तरह की खबरों ने भी जोर पकड़ा कि जयंत चुनाव से पहले कोई बड़ा उलटफेर कर सकते हैं हालांकि जयंत ने हर बार इन बातों को अफवाह करार दिया और कहा कि वो इंडिया गठबंधन के साथ है और बीजेपी के साथ जाने का उनका कोई इरादा नहीं है. 


Ghaziabad Gangrape: गाजियाबाद की सोसाइटी में दरिंदगी, महिला गार्ड के साथ गैंगरेप, सुपरवाइजर निकला 'शैतान'