UP Police: यूपी पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. लेकिन भर्ती प्रक्रिया में युवाओं की उम्र सीमा को बढ़ाने की मांग तेज होते जा रही है. अब जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर ये मांग रखी है. इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐसी ही मांग रखी थी.


सीएम योगी को लिखा गई चिट्ठी में जयंत चौधरी ने कहा है, 'यूपी पुलिस भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिसमें कोई आयु सीमा में छूट नहीं दी गई है. यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है. प्रदेश में पिछली भर्ती 16 नवंबर 2018 को हुई थी. इस तरह इन पांच वर्षों के दौरान पुलिस में कोई भर्ती न होने के चलते प्रदेश के लाखों युवा इस आयु सीमा से बाहर जा चुके हैं.'



UP Politics: 'गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल तो लोग बाहर जाने के लिए मजबूर क्यों', अखिलेश यादव का मोदी सरकार से सवाल


उम्र सीमा में छूट की मांग
आरएलडी चीफ ने आगे लिखा है, 'इस तथ्य को देखते हुए इस अंतराल में भर्ती से वंचित प्रदेश के लाखों युवाओं की मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग एक दम औचित्यपूर्ण एवं न्यायसंगत है. मेरा भी मानना है कि प्रदेश के युवाओं को भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान की जानी चाहिए.'


उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं उम्मीद करता हूं कि उपरोक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए आप प्रदेश के युवाओं की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान करेंगे.' इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, 'बेरोज़गार युवाओं और विपक्ष के दबाव से आख़िरकार उप्र में कई सालों के बाद पुलिस भर्ती निकली है. इस बीच कई युवा भर्ती का इंतज़ार करते-करते नौकरी पाने की उम्र पार कर गये, इसीलिए भाजपा सरकार इस भर्ती में अभ्यर्थियों को कम-से-कम 3-4 साल की छूट दे.'


बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों को भर्ती करने के निर्देश दिये थे. इसी क्रम में, शनिवार को बोर्ड की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें अनारक्षित के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं.