UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मिले न्योते को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने तंज कसा है. बुधवार को बीजेपी ने कहा था कि वो गलत घर में चले गए हैं जिसके बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को न्योता देना है तो वो मुझे नहीं उन किसानों को देना चाहिए जिनके घर उजड़ गए. लेकिन अब जयंत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और चुनाव प्रचार दौरान बड़ी बात कह दी.
जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल पार्टी, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार को जयंत मुजफ्फरनगर में गठबंधन के प्रत्याशी सौरव स्वरूप के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे जहां उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि "न्योता तो हमें भी आया था, लेकिन अमित शाह जी का न्योता फीका न्योता था. आज उन्हें जाट नेताओं की याद आ रही है, उन किसानों की याद नहीं आ रही जो कई महीने सड़कों पर बैठे रहे. आज चुनाव है तो राष्ट्रवादी पार्टी जाट जाट चिल्ला रही है और हम गठबंधन के लोग किसान किसान चिल्ला रहे हैं. 5 साल से सरकार ने किसानों के लिए कोई बेहतर काम नहीं किया है. जिन लोगों ने सड़क पर बैठकर लाठी और डंडे खाए हैं मैं उन लोगों से दगा कैसे कर सकता हूं."
जयंत चौधरी ने कहा कि "गठबंधन के साथ 36 बिरादरियों का समर्थन है, चौधरी अजीत सिंह का आशीर्वाद है. आज सभी लोग सम्मान कर रहे हैं और खासकर वो लोग जिनके सर पर पगड़ी बांधी गई है. वो लोग सब साथ में हैं और उनका समर्थन भी मिल रहा है." दरअसल बुधवार को दिल्ली में सासंद प्रवेश वर्मा के घर जाट नेताओं के साथ अमित शाह की एक बैठक हुई थी, जिसमें बीजेपी ने नाराज जाटों को मनाने की कोशिश की. जिसके बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी गलत घर में चले गए हैं. समाज के लोग उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि चुनाव के बाद भी संभावनाएं खुली हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह